मणिपुर हिंसा:केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे से पहले राजधानी में उच्चस्तरीय बैठक, सेना के बड़े अधिकारी रहे मौजूद – High Level Meeting In Capital Ahead Of Union Home Minister Amit Shah Visit In Manipur
मुख्यमंत्री ने ली बैठक
– फोटो : Twitter
विस्तार
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मणिपुर दौरे से पहले शनिवार को इंफाल में एक उच्चस्तरीय बैठक की गई और स्थिति का जायजा लिया गया। बैठक में मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और सेना के उच्चाधिकारी मौजूद थे।
बैठक की जानकारी भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने देर रात ट्वीट करके दी। इसमें उन्होंने लिखा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मणिपुर दौरे से पहले शनिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक इंफाल में की गई। सूत्रों के मुताबिक इसमें उनके आगमन से पहले मणिपुर के हालातों का जायजा लिया गया। बैठक में अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और सेना के उच्चाधिकारी मौजूद थे।