Entertainment

Samantha:अब अंग्रेजी फिल्म में दिखेंगी सामंथा रुथ प्रभु, जल्द शुरू होगी शूटिंग – Citadel Actress Samantha Ruth Prabhu Next Movie Chennai Story Shooting Will Start Soon

Citadel Actress Samantha Ruth Prabhu Next Movie Chennai Story Shooting will Start Soon

सामंथा रुथ प्रभु
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

एक्ट्रेस समांथा आखिरी बार फिल्म ‘शकुंतलम’ में नजर आई थीं। वह जल्द ही ‘सिटाडेल’ वेब सीरीज में दिखने वाली हैं, जिसका निर्देशन राज और डीके कर रहे हैं। इसे रूसो बदर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं।  इस बीच यह जानकारी सामने आई है कि अभिनेत्री अब अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं। 

यह भी पढ़ें- Taapsee Pannu: तापसी पन्नू का रैंप वॉक करते हुए पुराना वीडियो वायरल, नेटिजंस ने किया जमकर ट्रोल

इस अंग्रेजी फिल्म में आएंगी नजर

फिल्म का नाम ‘चेन्नई स्टोरी’, जो एक अंग्रेजी फिल्म है। तमिल में भी इस फिल्म को रिलीज करने की प्लानिंग की गई है। फिलिप जॉन द्वारा निर्देशित फिल्म एक आगामी अंग्रेजी रोम-कॉम है और इसमें सामंथा और विवेक कालरा प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म जल्द ही फ्लोर पर जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘चेन्नई स्टोरी’ एक ऐसे युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी मां के गुजर जाने के बाद चेन्नई की यात्रा करता है। युवक अपने पिता की तलाश करने के लिए एक महिला जासूस की मदद लेता है। 

यह भी पढ़ें- Manoj Bajpayee : हिंदी बोलना नहीं जानती हैं मनोज बाजपेयी की लाडली अवा, बोले- यह मेरे लिए शर्मनाक है

इस उपन्यास पर है आधारित

बताया जा रहा है कि यह फिल्म एन मुरारी के उपन्यास ‘अरेंजमेंट ऑफ लव’ पर आधारित है। अभिनेत्री समांथा भारत की प्रमुख अभिनेत्री में से एक हैं। वह जल्द ही फिल्म ‘कुशी’ में दिखने वाली हैं, जिसमें मुख्य भूमिका में विजय देवरकोंडा हैं। इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। शाकुंतलम से पहले सामंथा यशोदा में नजर आई थीं। फिल्म में अभिनेत्री ने जमकर एक्शन सीन भी दिए थे। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button