Top News

Mumbai:विदेशी महिला पर्यटक से छेड़छाड़ के दोषी रियाज को दो साल की कैद, अदालत ने कहा- देश की छवि खराब की – Act Maligned India Image Says Court While Sentencing19 Year Old For Molesting Foreign Tourist

Act maligned India image says court while sentencing19 year old for molesting foreign tourist

court
– फोटो : istock

विस्तार

महानगर की एक अदालत ने पेरू की महिला से छेड़खानी के मामले में 19 साल के रियाज अहमद को दो साल कैद की सजा सुनाते हुए कहा कि उसकी करतूत ने दुनिया में भारत की छवि खराब की। अगर इसके साथ नरमी बरती जाती है तो इसका भारत से बाहर गलत संदेश जाएगा।

मझगांव कोर्ट के महानगर मजिस्ट्रेट पीआई मोकाशी ने घटना के लगभग दो महीने बाद शुक्रवार को फैसला सुनाते हुए रियाज पर 5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। फैसले की कॉपी शनिवार को उपलब्ध हुई। मजिस्ट्रेट ने कहा कि शिकायतकर्ता अच्छी पृष्ठभूमि और प्रतिष्ठा वाली होने के साथ ही साथ विदेशी भी है, ऐसी कोई भी महिला बिना किसी कारण के आरोपी को सिर्फ फंसाने के लिए कोर्ट नहीं आ सकती जब तक कोई ऐसी घटना नहीं हुई हो। सजा पर बहस के दौरान अभियुक्त के वकील ने उसके कम उम्र का हवाला देते हुए रहम की अपील की। वकील ने कहा कि आरोपी की उम्र कम है और यह इसका पहला अपराध है इसलिए इसे अच्छे बर्ताव की शर्त पर प्रोबेशन पर रिहा किया जाना चाहिए।

सेल्फी लेने के लिए बनाया दबाव 

जज ने कहा, आरोपी महिला के कमरे में उसे स्पर्श करने के लिए ही घुसा था और अब महिला भारत आने से डरने लगी है। इस साल मार्च में पीड़िता (38) पेरू से भारत की पहली यात्रा पर मुंबई पहुंची थी। वह जिस गेस्ट हाउस में ठहरी थी, आरोपी वहां मैनेजर था। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी बार-बार उसके कमरे में आता था। उसने सेल्फी लेने के लिए उस पर दबाव बनाया और उसे गलत तरीके से छुआ।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button