नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के उन गिने-चुने अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल हैं, जो अपने अभिनय कौशल की वजह से लोगों के दिल में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। नवाज ने हमेशा अपनी एक्टिंग से फैंस को खुश किया है। अभिनेता अपनी हर नई फिल्म में तारीफ बटोरते हैं। लेकिन इन दिनों नवाजुद्दीन अपनी किसी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि अपने एक बयान को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
अभिनेता नवाज इन दिनों अपनी फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा ‘को लेकर खूब सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे हैं। फिल्म में उनके किरदार की फैंस भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। स्क्रीन पर अभिनेता और नेहा शर्मा संग उनकी जोड़ी भी खूब जम रही है। अब हाल ही में, नवाज ने कुछ ऐसी बातें कही हैं, जिस पर उनके फैंस को भी यकीन नहीं हो रहा है। तो चलिए जानते हैं वह कौन सी बातें हैं।
Priyanka Chopra: हॉलीवुड में साइड रोल करने से प्रियंका ने किया साफ इनकार, प्रोड्यूसर्स से कही यह बात
अपने हालिया इंटरव्यू में नवाज ने खुलासा किया कि वह असल जीवन में भी एक मैचमेकर रहे हैं और उन्होंने अपने कुछ दोस्तों और परिचितों को प्यार पाने में काफी मदद की है। हालांकि, अभिनेता का अपना प्यार अपनी पत्नी आलिया के साथ तो असफल रहा, लेकिन आज भी उनके अंदर वह पुराना लड़का जिंदा है, जिसे सिर्फ प्यार करना आता है।
Film Stars: एक हिट फिल्म के लिए लंबे समय से तरस रहे ये फिल्मी सितारे, चौंका देगा लिस्ट का तीसरा नाम
नवाज ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘प्यार करना, प्यार में गिरना, प्यार करना और प्यार फैलाना अच्छी बात है।’ प्यार बहुत जरूरी है। उन्होंने आगे खुलासा किया कि वह बेहद रोमांटिक इंसान हैं। उन्हें अपनी फिल्में और जीवन में बहुत सी चीजें पसंद हैं। सच्चा रोमांस छोटे शहरों में ही होता है। बड़े शहरों में लोगों के बीच रोमांस के नाम पर जो होता है वह समझौता होता है।
Jija Ji Ke Bhai Se: रितिक सिंह का ‘जीजा जी के भाई से..’ गाना रिलीज, शिवानी सिंह के साथ की जुगलबंदी
नवाज ने आगे कहा कि छोटे शहरों में लोग एक-दूसरे से अपने दिल की बात कहने से डरते नहीं हैं क्योंकि वह एक-दूसरे को जज नहीं करते हैं। यही असल प्यार का मतलब भी होता है कि आप सामने वाले को खुद को समर्पित कर दें। तभी प्यार जैसा एहसास सफल माना जाता है। वर्क फ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन इन दिनों अपना हालिया रिलीज फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा ‘को लेकर चर्चा में चल रहे हैं। इस फिल्म में अभिनेता के अलावा नेहा शर्मा भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आ रही हैं।