Top News

Karnataka Oath Ceremony:24 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ, मधु बंगरप्पा बोले- जो वादा किया, उसे निभाएंगे – Karnataka Cabinet Swearing In Ceremony Live News Updates 24 Mla Take Minister Post Oath Cm Siddaramaiah Dk Shi

09:55 AM, 27-May-2023

इन विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ

जिन विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी, उनमें एचके पाटिल, कृष्णा बाइरे गोंडा, एन. चेलुवरास्वामी, के. वेंकटेश, एचसी महादेवप्पा, ईश्वर खांदरे, कैथासांदरा एन राजन्ना, दिनेश गुंडु राव, सारनबासप्पा दर्शनपुर, शिवानंद पाटिल, तिम्मापुर रामप्पा बालप्पा, एसएस मल्लिकार्जुन, तंगादागी शिवराज संगप्पा, सरनाप्रकाश रुद्रप्पा, पाटिल मंकल वैद्य, लक्ष्मी आर. हेब्बलकर, रहीम खान, डी.सुधाकर, संतोष एस. लाड, एनएस बोसेराजु, सुरेश बीएस, मधु बंगरप्पा, डॉ. एमसी सुधाकर और बी. नागेंद्र का नाम शामिल है। 

09:41 AM, 27-May-2023

Karnataka Oath Ceremony: 24 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ, मधु बंगरप्पा बोले- जो वादा किया, उसे निभाएंगे

‘जो वादा किया निभाएंगे’

जिन कांग्रेस विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी, उनमें मधु बंगरप्पा का नाम भी शामिल है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि कर्नाटक के लोगों ने कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत दिया है। हमने जो वादे किए हैं, उन्हें  पूरा करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button