आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल क्रिकेट के मैदान पर तो अपनी शानदार पारी से लोगों का दिल जीत ही रहे हैं। वहीं, वह नवाब खानदान की बेटी और एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि, अब इस रुमर्ड कपल को लेकर बड़ी और हैरान करने वाली खबर सामने आई है। दोनों को लेकर दावा किया जा रहा है कि इन्होंने अपनी राहें अलग कर ली हैं। इतना ही नहीं शुभमन और सारा ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो भी कर दिया है।
शुभमन गिल और सारा अली खान की डेटिंग की अफवाहें तब उठीं जब दोनों को डिनर डेट पर साथ स्पॉट किया गया। इसके बाद सारा-शुभमन एयरपोर्ट से लेकर कई दफा आउटिंग पर साथ नजर आए। हालांकि, अब सारा अली खान और शुभमन के ब्रेकअप की खबर खूब सुर्खियां बटोर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सारा और शुभमन ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। दोनों के जरिए ऐसा किए जाने पर इनके ब्रेकअप का मसला तूल पकड़ रहा है।
शुभमन गिल और सारा अली खान को लेकर बीते लंबे से डेटिंग की अफवाहें रही हैं, वहीं अब दोनों के ब्रेकअप की खबर भी हेडलाइंस का हिस्सा बन गई है। हालांकि, ना तो खुले तौर पर शुभमन ने और ना ही सारा ने अबतक अपने रिश्ते को कबूल किया है। इतना ही नहीं शुभमन का नाम तो सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर से भी जुड़ता रहा है।