Top News

Niti Aayog Meeting:पीएम की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक आज; ममता, केजरीवाल समेत चार सीएम ने किया किनारा – Niti Aayog Meeting Pm Modi Four Cm Including Mamata Kejriwal Kcr Not Participating News Updates

Niti Aayog Meeting PM modi four CM including Mamata Kejriwal KCR not participating news updates

पीएम नरेंद्र मोदी
– फोटो : Social Media

विस्तार

नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की शनिवार को होने वाली बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भाग नहीं लेने का एलान किया है। इनमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) शामिल हैं।

केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिख कर कहा कि दिल्ली में नौकरशाहों के तबादले पर केंद्र के हालिया अध्यादेश के कारण वह बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे। आप नेता ने कहा कि अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली ही नहीं, पूरे देश के लोगों में जबरदस्त विरोध है। 

प्रधानमंत्री करेंगे बैठक की अध्यक्षता

नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की 8वीं बैठक शनिवार को प्रगति मैदान में होगी। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक का मुख्य विषय विकसित भारत@2047 : टीम इंडिया की भूमिका है। आयोग ने एक बयान में कहा कि बैठक में एमएसएमई, बुनियादी ढांचा और निवेश, महिला सशक्तीकरण, स्वास्थ्य एवं पोषण, कौशल विकास, और गति शक्ति सहित प्रमुख विषयों पर चर्चा की जाएगी। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री या उपराज्यपालों को बैठक में आमंत्रित किया गया है।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button