Top News

Kurmi Protest:बंगाल की मंत्री बीरबाहा हांसदा की गाड़ी पर हमला, अभिषेक बनर्जी के काफिले को बनाया गया निशाना – West Bengal: Supporters Of Kurmi Community Attacked The Convoy Of State Minister Birbaha Hansda In Jhargram

West Bengal: Supporters of Kurmi Community attacked the convoy of state minister Birbaha Hansda in Jhargram

पश्चिम बंगाल की राज्यमंत्री बीरबाहा हांसदा की गाड़ी पर हमला।
– फोटो : ANI

विस्तार

पश्चिम बंगाल की मंत्री बीरबाहा हांसदा के वाहन पर शुक्रवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिले में हमला किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुर्मी समुदाय के सदस्यों ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी के काफिले पर कथित तौर पर पथराव किया और इस काफिले में मंत्री की गाड़ी भी शामिल थी।

यह घटना सालबोनी में हुई जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार (27 मई) को पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने वाली हैं। पार्टी के एक नेता ने बताया कि ‘जेड प्लस’ सुरक्षा प्राप्त अभिषेक बनर्जी ने अपने तृणमूल नबो ज्वार (तृणमूल में नई लहर) अभियान के तहत झारग्राम के बिनपुर और गोपीबल्लवपुर में एक रोड शो का नेतृत्व किया।

मंत्री हांसदा की गाड़ी का शीशा टूटा

उन्होंने बताया कि रैली के बाद जब वह सालबोनी से गुजर रहे थे, तब अनुसूचित जनजाति (एसटी) दर्जे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे कुर्मी समुदाय के सदस्य सड़क के दोनों ओर एकत्र हो गए। उन्होंने कहा, जैसे ही उनकी कार आगे बढ़ी, उन्होंने रोड शो में कथित तौर पर पथराव शुरू कर दिया। हमले में काफिले में शामिल हांसदा की गाड़ी का शीशा टूट गया।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button