Auhaam Review:‘क्राइम पेट्रोल’ का बिग स्क्रीन संस्करण बनी ‘औहाम’, सिनेमाघरों तक दर्शकों को लाना बड़ी चुनौती – Auhaam Review In Hindi Varun Suri Divya Malik Hriday Singh Movie Directed By Ankit Hans
औहाम रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई
Movie Review
औहाम
कलाकार
हृदय सिंह
,
दिव्या मलिक
,
वरुण सूरी
,
पुष्पिंदर सिंह
और
अमित बालाजी आदि
लेखक
महेश कुमार
और
हृदय सिंह
निर्देशक
अंकित हंस
निर्माता
ऋचा गुप्ता
रिलीज:
26 मई 2023
क्राइम शो देखने वालों का अपना बहुत बड़ा दर्शक वर्ग है। सोनी चैनल पर जब क्राइम शो ‘क्राइम पेट्रोल’ शुरू हुआ तो इस शो की लोकप्रियता को देखते हुए सभी चैनल्स ने क्राइम शो शुरू कर दिए। फिल्म ‘औहाम’ भी इसी रंगत की एक कहानी है लेकिन सबसे पहले जानना जरूरी है कि ‘औहाम’ का मतलब क्या होता है? ‘औहाम’ का मतलब है भ्रम पैदा करना। जिस तरह से फिल्म ‘दृश्यम’ और इसकी सीक्वल में अजय देवगन और पुलिस के बीच खेल चलता रहता है, ठीक उसी तरह की कहानी है फिल्म ‘औहाम’ की।