Entertainment

The Diary Of West Bengal:फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा को जारी हुआ नोटिस, पश्चिम बंगाल पुलिस ने लगाए गंभीर आरोप – Wb Police Issues Notice To Director Sanoj Mishra Of Film The Diary Of West Bengal Alleging Him Of Defamation

WB Police issues notice to director Sanoj Mishra of film The Diary of West Bengal alleging him of defamation

द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल
– फोटो : social media

विस्तार

निर्देशक सुदीप्तो सेन की फिल्म ‘द केरल स्टोरीज’ को लेकर पश्चिम बंगाल में सियासत अभी शांत भी नहीं हुई थी कि अब वहां पर एक और हिंदी फिल्म पर बवाल मचने के संकेत मिले हैं। दरअसल, अब पश्चिम बंगाल पुलिस के निशाने पर फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के निर्देशक सनोज मिश्रा आ गए हैं। बंगाल पुलिस ने निर्देशक पर राज्य को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एक नोटिस जारी किया है। 

सनोज मिश्रा को नोटिस

एनएनआई के ट्वीट के हवाले से यह पता लगा है कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के निर्देशक को नोटिज जारी किया है। एनएनआई के ट्वीट के मुताबिक, ‘पश्चिम बंगाल पुलिस ने हिंदी फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के निर्देशक सनोज मिश्रा को नोटिस जारी कर आरोप लगाया है कि निर्देशक इस फिल्म से बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।’

इन धाराओं के तहत जारी हुआ नोटिस

‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के निदेशक सनोज मिश्रा को 30 मई को पश्चिम बंगाल के एमहर्स्ट स्ट्रीट पीएस में पूछताछ के लिए सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत नोटिस दिया गया है। इस फिल्म को लेकर आईपीसी की विभिन्न धाराओं, आईटी एक्ट और सिनेमैटोग्राफी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। अब देखना यह होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है। 

ऐसी होगी कहानी

वसीम रिजवी फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म को नारायण सिंह निर्मित किया गया है। ‘द पश्चिम बंगाल की डायरी’ मशहूर निर्देशक सनोज मिश्रा द्वारा लिखित और निर्देशित है। फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button