Kennedy:’कैनेडी’ को कान फिल्म फेस्टिवल में मिला स्टैडिंग ओवेशन, भावुक हुए फिल्म के अभिनेता राहुल भट्ट – Kennedy Received 7 Minute Standing Ovation In Cannes Film Festival 2023 See Video
कान फिल्म फेस्टिवल में राहुल भट्ट, अनुराग कश्यप
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म कैनेडी इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है। हाल ही में फिल्म को कान फिल्म फेस्टिवल के प्रतिष्ठित मिड नाइट स्क्रीनिंग सेक्शन में प्रदर्शित किया गया था। इस फेस्टिवल में यह मार्टिन स्कॉर्सेज के किलर्स ऑफ द फ्लावर मून और जॉनी डेप के जीन डू बैरी तरह ही काफी ज्यादा पसंद की गई है। अन्य दो जैसे, कैनेडी को भी इसे देखने वाले दर्शकों से स्टैंडिंग ओवेशन मिला।
यह भी पढ़ें- The Family Man 3: जल्द दुश्मन के छक्के छुड़ाते दिखेंगे ‘श्रीकांत तिवारी’, मनोज बाजपेयी ने दिया बड़ा अपडेट
फिल्म को मिला स्टैंडिंग ओवेशन
कैनेडी को 76वें कान फिल्म फेस्टिवल में मिडनाइट स्क्रीनिंग सेक्शन में प्रदर्शित किया गया था। अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित इस फिल्म को 7 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला। लोगों से मिले इस तरह के रिस्पॉन्स के बाद फिल्म के अभिनेता राहुल भट्ट भावुक हो गए। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कैनेडी की टीम के लिए लोगों को खड़े होकर ताली बजाते हुए देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- KKK 13: खतरों के खिलाड़ी 13 शो को बीच में छोड़कर मुंबई वापस आएंगे रोहित रॉय? जानें इसके पीछे की वजह
राहुल भट्ट हुए भावुक
वहीं, यह सब देखकर राहुल की आंखों से भी आंसू छलक पड़े। वीडियो के सामने आने के बाद ज्यादातर लोग अभिनेता की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग तो उनके लुक की तुलना फवाद खान से भी कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म में सनी लियोनी भी अहम भूमिका में हैं। यह पहला मौका है जब अनुराग के साथ अभिनेत्री ने किसी फिल्म में काम किया है।