Top News

Supreme Court:अब कानून लागू कराने में भी कोर्ट की भूमिका, जस्टिस नरसिम्हा बोले- यह परंपरागत तरीकों में बदलाव – Justice Narsimha Of Supreme Court Said Courts Are Ensuring To Establish Laws With Giving Judgement

Justice narsimha of supreme court said courts are ensuring to establish laws with giving judgement

जस्टिस पी.एस नरसिम्हा। File Photo
– फोटो : Social Media

विस्तार

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस पी.एस नरसिम्हा ने कहा कि पिछले कुछ सालों में अदालत ने सिर्फ फैसले नहीं सुनाए बल्कि कानूनों को लागू कराने में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जस्टिस ने बताया कि कानून संसद बनाती है। इन्ही कानूनों को तोड़ने वाले दोषियों को कोर्ट सिर्फ सजा सुनाती थी। लेकिन मुझे लगता है कि परंपरागत रूप से चली आ रही चीजों में अब बदलाव आया है। पिछले कुछ सालों में कोर्ट के फैसले में बदलाव देखा जा सकता है।

अदालतों ने अब एक सक्रिय कदम उठाए

ऑनलाइन बाल यौन शोषण और दुर्व्यवहार पर आधारित एक जागरूकता कार्यशाला में जस्टिस नरसिम्हा ने संबोधन किया। इस दौरान जस्टिस ने कहा कि संसद से कानून पारित होने के बाद न्यायपालिका द्वार अब एक अतिरिक्त कदम लिया जा रहा है। जस्टिस ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि आदेश के रूप में कानून घोषित करने और निर्णय लेने के बजाय अदालतों ने अब एक सक्रिय कदम उठाए हैं। जस्टिस का कहना है कि मैं देख सकता हूं कि अब कैसे कोर्ट यह सुनिश्चित करता है कि कानून लागू हुआ या नहीं। ऐसे ही हम किशोर न्याय के संबंध में भी चीजें सुनिश्चित करते हैं।

यह भी पढ़ें: Supreme Court: निजी फर्म के निदेशकों को शीर्ष अदालत से नहीं मिली जमानत, अहमदाबाद फ्लाईओवर को नुकसान का मामला



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button