Top News

Govt Jobs:केंद्र में रिटायर्ड लोग भर्ती होंगे तो युवाओं को कब मिलेगी नौकरी, रेगुलर जॉब पर क्यों चल रही कैंची? – Govt Jobs: When Retired People Will Be Recruited Then When Will The Youth Get Jobs

Govt Jobs: when Retired people will be recruited then when will the youth get jobs

Govt Jobs
– फोटो : PTI (File Photo)

विस्तार

केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में रिटायर्ड लोगों को ‘कंसलटेंट’ की जॉब खूब मिल रही है। कई जगहों पर तो ऐसा भी देखने को मिलता है कि रिटायरमेंट के दो तीन बाद ही नई जॉब यानी ‘कंसलटेंट’ का नियुक्ति पत्र मिल जाता है। इस जॉब के लिए अधिकतम आयु सीमा 62-65 वर्ष रखी गई है। इसका फायदा, दो लोगों को ही होता है। एक तो सरकार, जिसका खर्च बच जाता है, तो दूसरा रिटायर्ड व्यक्ति, जो पेंशन लेते हुए दोबारा से जॉब पा जाता है। हिंद मजदूर सभा के राष्ट्रीय महामंत्री कॉमरेड हरभजन सिंह सिद्धू कहते हैं, सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। कर्मचारियों के साथ लेबर की तरह एमओयू साइन कर लेती है। नियमित भर्ती न कर, अपना खर्च बचा रही है। जो युवा नौकरी के इंतजार में बैठे हैं, उनका भविष्य शुरू होने से पहले ही बर्बाद किया जा रहा है। ‘युवा हल्ला बोल’ के संयोजक अनुपम, जिन्होंने पिछले दिनों ‘संयुक्त युवा मोर्चे’ का गठन किया है, कहते हैं, सरकार पेंशन व दूसरे लाभ देने से बच रही है। नियमित जॉब न देकर एडवाइजर व कंसलटेंट भर्ती कर रही है। सरकार का यह कदम युवाओं पर कुठाराघात करने वाला है।

यह भी पढ़ें: Central Govt: इन केंद्रीय कर्मियों पर गिर सकती है जबरन रिटायरमेंट की गाज, रिव्यू के बाद तय होगा सेवाकाल

केंद्र सरकार में कंसलटेंट के पदों की भरमार …

केंद्र सरकार के गृह, रक्षा, वित्त, कृषि, जल, परिवहन, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय व उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) सहित तकरीबन सभी मंत्रालयों/विभागों में कंसलटेंट नियुक्त कर रही है। इसी सप्ताह आयुष मंत्रालय में 18 पदों के लिए कंसलटेंट की जॉब निकली है। डोमेन एक्सपर्ट, लीगल कंसलटेंट व आईटी कंसलटेंट के पद भरे जाने हैं। ये नियुक्तियां एक वर्ष के लिए हैं। आवेदकों के लिए आयु सीमा 64 साल रखी गई है। आवश्यक शर्त, वे केंद्र सरकार के किसी भी मंत्रालय/विभाग से रिटायर्ड होने चाहिएं। सेक्शन अफसर, अंडर सेक्रेटरी, डिप्टी सेक्रेटरी और इसी रैंक वाले किसी दूसरे पद से रिटायर हुए लोग इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। राज्य सरकार या भारत सरकार के स्वायत्तशासी निकाय से सेवानिवृत्त व्यक्ति भी आवेदन दे सकता है। सचिवालय प्रशिक्षण तथा प्रबंधन संस्थान में भी कंसलटेंट की जॉब निकली है। जो लोग मई में रिटायर हो रहे हैं, वे भी फार्म भर सकते हैं। आयु सीमा 62 रखी गई है। पीआईबी में भी सीनियर फाइनेंस कंसलटेंट का पद विज्ञापित किया गया है। सेंट्रल वाटर कमीशन में 15 पद एसओ/एएसओ लेवल के और 25 पद पीएस/पीए स्तर पर भरे जाएंगे। इनके लिए आवेदक को पीएस या सेक्शन अफसर के पद से रिटायर होना चाहिए। जॉब के लिए 65 वर्ष आयु सीमा रखी गई है। पावर मंत्रालय, एनसीएसके, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन और कॉमर्स मंत्रालय सहित कई दूसरे मंत्रालयों व विभागों में भी कंसलटेंट की जॉब निकली है।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button