फिल्म निर्माता करण जौहर ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी अगली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का फर्स्ट लुक साझा कर दिया है। आलिया और रणवीर सिंह इस फिल्म में लीड रोल अदा करते दिखेंगे। दोनों का लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इसके अलावा इस फिल्म को लेकर एक और चर्चा चल रही है। कहा जा रहा है कि ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के जरिए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। कितनी सच्चाई है इस बात में आइए जानते हैं…
बता दें कि फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करने से पहले करण जौहर ने कल एक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने निर्देशक की खाली कुर्सी की फोटो साझा करते हुए लिखा था, ‘यह कुर्सी करीब सात वर्षों बाद भरने जा रही है। एक बड़े जश्न का इंतजार है। बने रहिए हमारे साथ। कल मिलते हैं।’ कहा जा रहा है कि धर्मा प्रोडक्शन के हैशटैग 25का25 सेलिब्रेशन के तहत अभी और एलान होने बाकी हैं, इन्हीं में प्रोडक्शन हाउस के साथ आर्यन खान के डेब्यू से जुड़ी जानकारी भी साझा की जा सकती है।