Sports

Priya Mohan:400 मीटर दौड़ की सबसे तेज धाविका बनना चाहती हैं प्रिया, कहा- एशियाई खेलों में पदक जीतना है लक्ष्य – Priya Mohan Wants To Become The Fastest Runner Of 400 Meters Race, The Goal Is To Win Medal In Asian Games

Priya Mohan wants to become the fastest runner of 400 meters race, the goal is to win medal in Asian Games

प्रिया मोहन
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

भारतीय महिला एथलीट प्रिया एच मोहन देश की 400 मीटर दौड़ की सबसे तेज धाविका बनना चाहती हैं। प्रिया चोट से ठीक होने के बाद अभ्यास पर लौट चुकी हैं और एशियाई खेलों में क्यूबा के कोच एनियेर गार्सिया के मार्गदर्शन में पदक जीतना चाहती हैं।

18 साल की उम्र में हासिल की थी उपलब्धि 

2021 में प्रिया 52.77 सेकंड के समय के साथ देश की सबसे तेज 400 मीटर की धाविका बनी थीं और उस समय उनकी उम 18 साल की थी। इसके बाद वह दो विश्व अंडर 20 विश्व चैंपियनशिप में पदक नहीं जीत पाई थीं।

उन्होंने कहा, ‘मेरे कॅरिअर में कई उतार-चढ़ाव आए हैं। कई बार आप ऊपर जाते हैं और फिर नीचे जाते हैं। खिलाड़ियों की जिंदगी में नीचे आना जरूरी है क्योंकि फिर वह मजबूती के साथ वापसी कर सकता है। मैने नए कोच के साथ शुरुआत कर दी है। मुझे कई लक्ष्य हासिल करने हैं। मैं 2023 में देश की सबसे तेज 400 मीटर की धाविका बनना चाहती हूं और एशियाई खेलों में पदक जीतना चाहती हूं।’

कोच अर्जुन से तोड़ा नाता 

दो महीने पहले प्रिया ने पूर्व कोच अर्जुन अजय से नाता तोड़ दिया था। वह 2018 में एक राष्ट्रीय स्कूल टूर्नामेंट के दौरान अर्जुन के साथ जुड़ी थी। अब वह गार्सिया के साथ कर्नाटक के बेल्लारी में अभ्यास कर रही हैं। वह विश्व अंडर 20 चैंपियनशिप में मिश्रित रिले चार गुणा 400 मीटर में कांस्य जीतने वाली टीम की सदस्य रही थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button