Kapil Sibal:पीएम मोदी के परिवारवाद के आरोपों पर कपिल सिब्बल का पलटवार, कहा- भाजपा सुविधा की राजनीति करती है – Kapil Sibal Target Bjp Pm Modi Over His Remark On Dynasty Politics Corruption In Telangana Hyderabad
कपिल सिब्बल
विस्तार
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने एक बार फिर से भाजपा की आलोचना की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निशाने पर लिया है। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को तेलंगाना में एक जनसभा के दौरान परिवारवाद पर निशाना साधा था। इस पर कपिल सिब्बल ने आरोप लगाया है कि भाजपा सुविधा की राजनीति करती है। कपिल सिब्बल ने भाजपा पर भी परिवारवाद की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।
कपिल सिब्बल ने लगाए ये आरोप
कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर लिखा कि ‘प्रधानमंत्री ने के चंद्रशेखर राव पर तंज कसा है और कहा है कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद साथ-साथ चलते हैं लेकिन ऐसा है तो भाजपा ने क्यों पंजाब में अकालियों के साथ, आंध्र प्रदेश में जगन के साथ, हरियाणा में चौटाला के साथ, जम्मू कश्मीर में मुफ्ती के साथ और महाराष्ट्र में ठाकरे के साथ गठबंधन किया? क्या जब इन्होंने भाजपा से हाथ मिलाया क्या तब इनमें परिवारवाद नहीं था?’
अपने एक अन्य ट्वीट में कपिल सिब्बल ने लिखा कि ‘भाजपा आप पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है लेकिन वहां परिवारवाद नहीं है। भ्रष्टाचार को परिवारवाद से जोड़ने की जरूरत नहीं है। कपिल सिब्बल ने पूछा कि आप कहते हैं कि भाजपा में परिवारवाद नहीं है तो क्या भाजपा भ्रष्ट है?’