Iit Kharagpur:आईआईटी खड़गपुर के छात्र का शव पुलिस ने कब्र से निकाला, पिछले वर्ष अक्तूबर में हुई थी मौत – Iit Kharagpur: Police Exhumed The Body Of Iit Kharagpur Student Faizan Ahmed
IIT Kharagpur Student Faizan Ahmed
– फोटो : Agency (File Photo)
विस्तार
पश्चिम बंगाल पुलिस की एक टीम ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर के छात्र फैजान अहमद के शव को असम के डिब्रूगढ़ में एक कब्रिस्तान से खोद कर निकाला है। पिछले वर्ष अक्तूबर में फैजान होटल परिसर में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया था। वह असम का रहने वाला था।
बंगाल के खड़गपुर से पुलिस अधिकारियों की टीम सोमवार को डिब्रूगढ़ पहुंची थी और कलकत्ता हाई कोर्ट द्वारा फैजान के शव को खोद निकालने के आदेश के बाद शव को कब्र से बाहर निकाला गया। उच्च न्यायालय ने मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, कलकत्ता में दूसरा पोस्टमार्टम करने के आदेश में कहा कि यह पता लगाना आवश्यक है कि उसकी मौत आत्महत्या से हुई या नहीं।
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष अक्तूबर में पश्चिम बंगाल के खड़गपुर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के लाला लाजपत राय हॉल में बंद कमरे से दुर्गंध आने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची कमरे का दरवाजा खोला, तो मैकेनिकल इंजीनियरिंग का छात्र 23 वर्षीय फैजान अहमद मृत पाया गया था। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट करके, शोक जताया था।