Top News

Manipur:मणिपुर को फिर दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम, सेना ने पकड़ी ग्रेनेड-शॉटगन से भरी कार, कई हथियार बरामद – Manipur Ammunitions Including Shotgun And Grenade Recovered Indian Army News And Updates

Manipur ammunitions including Shotgun and Grenade recovered Indian Army news and updates

मणिपुर में सेना तैनात।
– फोटो : PTI

विस्तार

बीते करीब एक महीने से हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर को फिर से दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम हुई है। भारतीय सेना ने मंगलवार रात जान पर खेलकर एक कार को पकड़ा, जिसमें भारी मात्रा में हथियार ले जाए जा रहे थे। सेना ने कार में सवार लोगों और हथियारों से भरी कार को पुलिस को सौंप दिया और मणिपुर को बड़ी घटना से बचा लिया। 

बताया गया है कि इंटेलिजेंस ने मंगलवार रात को खुफिया जानकारी दी थी कि कांगचुक चिंगखोंग जंक्शन के मोबाइल व्हीकल चेक पोस्ट से एक हथियारों से भरी मारुति ऑल्टो गुजरेगी। इसी इनपुट के आधार पर भारतीय सेना के जवानों ने कार को रोक लिया और हथियारों की बरामदगी की। सैनिकों को कार में पांच शॉटगन, पांच स्थानीय स्तर पर बने ग्रेनेड और शॉटगन के लिए कार्टन में भरी गोलियां मिलीं। इसके बाद सेना ने कार में सवार तीनों लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button