Maharashtra:26/11 जैसे हमले की धमकी देने वाले छात्र को पुलिस ने नांदेड़ में दबोचा, मुंबई लाकर की जाएगी पूछताछ – Maharashtra News Update 19 Year Old Student From Nanded Detained For Threatening To Blast Mumbai
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : social media
विस्तार
मुंबई में विस्फोट की धमकी ट्विटर पर पोस्ट करने के आरोपी छात्र को पुलिस ने मध्य महाराष्ट्र के नांदेड़ से हिरासत में ले लिया। ट्विटर पर सोमवार को मुंबई पुलिस को टैग करते हुए एक ट्वीट किया गया जिसमें लिखा था, मैं बहुत जल्द मुंबई में धमाका करने जा रहा हूं।
एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यूजर की लोकेशन मुंबई से करीब 625 किलोमीटर दूर नांदेड़ शहर में पाई गई थी। देर रात जारी पुलिस बयान के मुताबिक संदिग्ध 19 साल का स्कूली छात्र है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ने उसे एटीएस की नांदेड़ इकाई की मदद से हिरासत में लिया है। पूछताछ के लिए उसे मुंबई ले जाया जा रहा है। आरोपी ने मुंबई में 26/11 जैसा हमला करने की धमकी दी थी।
लाखों की ठगी में नाइजीरियाई नागरिक
नागपुर पुलिस ने शहर की एक महिला से कथित तौर पर ऑनलाइन दोस्ती करने और उसे महंगे उपहार भेजने के बहाने 2.24 लाख रुपये ठगने के आरोप में दिल्ली से एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।