ड्रग्स जब्ती:अदालत ने 27 मई तक Ncb को पाकिस्तानी नागरिक की हिरासत दी; जानें क्या है मामला – Drugs Seizure Case: Court Grants Custody Of Pak National To Ncb Till May 27
कोर्ट का फैसला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार किए आरोपी पाकिस्तानी नागरिक सुबैर की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। अदालत ने मंगलवार को मादक पदार्थ की तस्करी मामले में उसे 27 मई तक न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। इससे पहले अदालत ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था। एनसीबी और भारतीय नौसेना ने अभियान के तहत सुबैर के पास से 25000 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया था। एनसीबी और भारतीय नौसेना ने ऑपरेशन ‘समुद्रगुप्त’ के तहत यह कार्रवाई की।
इस मामले में अभियुक्त का प्रतिनिधित्व कर रहे अधिवक्ता बी ए अलूर ने कहा कि एनसीबी ने 22 मई से पांच दिनों के लिए जुबैर डेराक्षशांदेह की हिरासत मांगी थी। एजेंसी द्वारा 16 मई को दायर की गई रिमांड रिपोर्ट में कहा गया था कि पाकिस्तान के एक मादक पदार्थ तस्कर ने काम पूरा होने के बाद आरोपी को अच्छे पैसे देने की पेशकश की थी।
एजेंसी ने 15 मई को कहा था कि ड्रग्स का मूल्य अधिक हो गया था क्योंकि यह उच्च ग्रेड मेथामफेटामाइन है। जब्त की गई दवाएं 134 बोरियों में थीं। मेथामफेटामाइन को एक किलो के पैकेट में रखा गया था। उप महानिदेशक (ऑप्स) संजय कुमार सिंह ने कहा कि हिंद महासागर में ड्रग्स तस्करों के खिलाफ एक सफल ऑपरेशन किया। उन्होंने कहा, पकड़ी गई खेप भारत के अलावा श्रीलंका और मालदीव भेजी जानी थी। एनसीबी ने एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है।