‘मैं मुंबई में जल्द धमाके करुंगा…’:पुलिस को रात में मिली शहर को उड़ाने की धमकी, सुबह होते ही… – Maharashtra News: Mumbai Police Receives Threat Message Bombing From Twitter User
मुंबई पुलिस(फाइल)
– फोटो : Social Media
विस्तार
महाराष्ट्र में बम धमाकों और आतंकी हमलों को लेकर फर्जी फोन आने का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार रात एक बार फिर मुंबई पुलिस को एक शख्स ने ट्विटर पर मैसेज कर बमबारी की धमकी दी। हालांकि, पुलिस ने पूरी सतर्कता बरतते हुए मैसेज करने वाले को ट्रेस कर लिया और उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
बताया गया है कि शख्स ने 22 मई को रात 11 बजे के करीब मुंबई पुलिस को ट्विटर पर मैसेज में लिखा, “मैं जल्द ही मुंबई में धमाके करुंगा।” पुलिस ने यह मैसेज मिलते ही भेजने वाले के खाते की जांच शुरू कर दी और सुबह ही पहचान के बाद उसे धर दबोचा। फिलहाल उसे कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है।