Sarath Babu Death:सरथ बाबू के अंतिम दर्शन करने चेन्नई पहुंचे रजनीकांत, दिवंगत अभिनेता को बताया अच्छा इंसान – Sarath Babu Death Superstar Rajinikanth Visits Veteran Actor House To Pay Last Respects Said This About Him
सरथ बाबू, रजनीकांत
– फोटो : social media
विस्तार
बीते दिन साउथ सिनेमा से एक दुख भरी खबर सामने आई थी। दरअसल, 22 मई को दोपहर करीब 1.30 बजे हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में जाने-माने अभिनेता सरथ बाबू का निधन हो गया था। इस खबर ने पूरी दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को झंझोर कर रख दिया था। तमिल और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियां और अभिनेता के फैंस उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। इसी क्रम में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत दिवंगत अभिनेता के घर उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।
अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे रजनीकांत
हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में मल्टी ऑर्गन फेलियर के बाद अभिनेता सरथ बाबू का मंगलवार को चेन्नई में अंतिम संस्कार किया जाएगा। दिग्गज के निधन के बाद, रजनीकांत, जूनियर एनटीआर, प्रकाश राज और चिरंजीवी जैसी कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही रजनीकांत तो सरथ बाबू के घर भी पहुंचे। जी हां, अभिनेता रजनीकांत चेन्नई में दिवंगत अभिनेता सरथ बाबू के घर उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।
क्या बोले रजनीकांत?
रजनीकांत जब दिवंगत अभिनेता के अंतिम दर्शन कर बाहर निकले तब उन्होंने मीडिया से बातचीत की। रजनीकांत ने सरथ बाबू को अच्छा इंसान बताते हुए उनके लिए दो शब्द कहे। रजनीकांत बोले, ‘सरथ बाबू एक अच्छे इंसान थे। मैंने उसे कभी गुस्से में नहीं देखा। उनकी सभी फिल्में बहुत बड़ी हिट रहीं। उनका मेरे प्रति बहुत स्नेह था। उनके निधन से मैं दुखी हूं।’
He (Sarath Babu) was a good man. I never saw him angry. All of his films were a very big hit. He was very affectionate towards me. I feel sad on his demise: Rajinikanth pic.twitter.com/5q3Q0SuYkV
— ANI (@ANI) May 23, 2023
आज होगा अंतिम संस्कार
सरथ बाबू बीमारी के चलते कुछ हफ्ते से अस्पताल में भर्ती थे। वह 71 वर्ष के थे। उनका निधन 22 मई को हैदराबाद में हुआ। अभिनेता का अंतिम संस्कार आज 23 मई को होगा। सरथ बाबू तमिल और तेलुगू सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक थे। लगभग चार दशकों के अपने करियर में, उन्होंने तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में 200 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया था।