Top News

Ins Mormugao:भारतीय नौसेना के स्वदेशी मिसाइल विध्वंसक का कमाल, सफलतापूर्वक भेदा निशाना – Ins Mormugao: The Wonder Of Indian Navy’s Indigenous Missile Destroyer, Successfully Hit The Target

INS Mormugao: The wonder of Indian Navy's indigenous missile destroyer, successfully hit the target

INS Mormugao
– फोटो : Social Media

विस्तार

भारतीय नौसेना के स्वदेशी मिसाइल विध्वंसक आईएनएस मोरमुगाओ ने समुद्र में तैरने वाले सुपरसोनिक लक्ष्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले साल दिसंबर में ही  मिसाइल विध्वंसक युद्धपोत ‘मोरमुगाओ’ को भारतीय नौसेना को समर्पित किया था। आईएनएस मोरमुगाओ का नाम पश्चिमी तट पर गोवा के ऐतिहासिक बंदरगाह शहर के नाम पर रखा गया है। 

भारत में निर्मित शक्तिशाली युद्धपोतों में से एक 7,400 टन वजन वाले आईएनएस मोरमुगाओ की लंबाई 163 मीटर और चौड़ाई 17 मीटर है। यह ब्रह्मोस और बराक-8 जैसी मिसाइलों से लैस है। इसमें इस्राइल का रडार एमएफ-स्टार लगा है, जो हवा में लंबी दूरी के लक्ष्य का पता लगा सकता है।

यह जहाज और उसमें इस्तेमाल किए गए हथियार दोनों ही स्वदेशी है, जो आत्म-निर्भरता का प्रतीक है। 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button