Top News

Pm Modi Live:बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में बाघों की जनसंख्या के आंकड़े जारी करेंगे – Pm Narendra Modi Karnataka Visit Live News And Updates Bandipur Mudumalai Tiger Reserves

08:42 AM, 09-Apr-2023

बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी रविवार सुबह कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व के दौरे पर पहुंच गए। यहां उन्होंने जीप से पूरे रिजर्व का दौरा शुरू किया। इस दौरान पीएम विशेष ड्रेस में दिखाई दिए।

08:41 AM, 09-Apr-2023

हाथी शिविर का भी दौरा करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री मोदी आज चामराजनगर जिले की सीमा से सटे तमिलनाडु स्थित मुदुमलाई बाघ अभयारण्य में थेप्पाकडू हाथी शिविर का भी दौरा करेंगे और हाथी शिविर के महावतों से बातचीत करेंगे। पीएम बाघ अभयारण्य के क्षेत्र निदेशकों के साथ भी बातचीत करेंगे, जिन्होंने हाल में संपन्न प्रबंधन प्रभावशीलता आकलन अभ्यास के पांचवें चक्र में अत्यधिक नंबर हासिल किया है।

08:06 AM, 09-Apr-2023

क्या है पीएम मोदी का कार्यक्रम?

प्रधानमंत्री के यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, वह बांदीपुर बाघ अभयारण्य का सुबह ही दौरा करेंगे और करीब 11 बजे बाघ गणना के आंकड़े जारी करेंगे। मोदी ‘बाघ संरक्षण के लिए अमृत काल का विजन’ जारी करेंगे और ‘इंटरनेशनल बिग कैट्स अलायंस’ (आईबीसीए) की शुरुआत भी करेंगे।

07:45 AM, 09-Apr-2023

PM Modi LIVE: बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में बाघों की जनसंख्या के आंकड़े जारी करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक दौरे पर हैं। वे आज राज्य के बांदीपुर और मुदुमलाल टाइगर रिजर्व का दौरा करेंगे। पीएम यहां बाघों को बचाने के लिए 50 साल पहले शुरू किए गए प्रोजेक्ट टाइगर की सालगिरह पर कार्यक्रम का भी उद्घाटन करेंगे। इसी के साथ वे आज देश में बाघों की जनसंख्या के आंकड़े भी जारी करेंगे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button