देश के सभी बैंकों और भारतीय रिजर्व बैंक की 19 क्षेत्रीय शाखाओं में आज से दो हजार रुपये के नोट बदले जाएंगे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सिडनी में भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलेंगे। साथ ही नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार रात से मौसम बदलेगा। उत्तर भारत समेत दिल्ली-एनसीआर में तीन दिन तक बारिश होगी। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…
आज से बदले जाएंगे 2000 के नोट, RBI ने कहा- न तो घबराएं, न जल्दबाजी करें
देश के सभी बैंकों और भारतीय रिजर्व बैंक की 19 क्षेत्रीय शाखाओं में आज यानी मंगलवार से दो हजार रुपये के नोट बदले जाएंगे। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, लोगों के पास चार महीने का वक्त है। आराम से बैंक जाएं और नोट बदलें। घबराने की जरूरत नहीं है। बैंकों के पास पर्याप्त पैसा है। दास ने कहा, बैंकों की शाखाओं में भीड़ लगने की आशंका नहीं है।
पढ़ें पूरी खबर…
सिडनी में पीएम मोदी, आज ओलंपिक पार्क में भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सिडनी में भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री मोदी ऑस्ट्रेलिया के अपने दूसरे दौरे पर जीवंत शहर सिडनी पहुंच गए हैं। अगले दो दिन उनकी ऑस्ट्रेलियाई नेताओं, व्यापारिक समुदाय के सदस्यों के साथ मुलाकात करेंगे और भारतीय समुदाय को संबोधित भी करेंगे। एंथोनी अल्बनीज के साथ प्रधानमंत्री की द्विपक्षीय बैठक 24 मई को होगी।
पढ़ें पूरी खबर…