Hyderabad: पालतू कुत्ते से बचने के चक्कर में तीसरी मंजिल से गिरा डिलीवरी बॉय, मालिक के खिलाफ मामला दर्ज – Delivery Boy Falls From Third Floor To Escape Dog Attack In Hyderabad
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Istock
विस्तार
ग्राहक के पालतू कुत्ते से बचने की कोशिश में यहां एक ई-कॉमर्स कंपनी का डिलीवरी बॉय बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिरकर घायल हो गया। पुलिस ने बताया, रविवार को मणिकोंडा के एक अपार्टमेंट में यह घटना हुई। 30 वर्षीय डिलीवरी बॉय गद्दा देने के लिए पहुंचा था। तभी कुत्ते ने घर के दरवाजे से भौंकना शुरू कर दिया। दरवाजा थोड़ा खुला हुआ था।
पुलिस ने कहा कि हमले के डर से व्यक्ति भागकर एक रेलिंग पर चढ़ गया, लेकिन फिसल कर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस के मुताबिक, ग्राहक और कुछ अन्य लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। डिलीवरी बॉय को कई जगह चोटें आई है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। अधिकारी ने कहा कि कुत्ते के मालिक के खिलाफ भादंसं की धारा 289 यानी पशु के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जनवरी में एक डिलीवरी बॉय की हो चुकी है मौत
इस साल जनवरी में एक ग्राहक के पालतू कुत्ते ने डिलीवरी बॉय का पीछा किया था। कुत्ते के हमले से बचने के लिए वह यहां एक अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से गिर गया था। इस मामले में घायल 23 वर्षीय फूड डिलीवरी बॉय की मौत हो गई थी।