Arjun Ram Meghwal :केंद्रीय मंत्री का ममता सरकार पर निशाना, कहा- बंगाल में कानून व्यवस्था ठीक नहीं – Union Minister Arjun Ram Meghwal Asserted That The Law And Order Situation In West Bengal Is Not Good At All
अर्जुन राम मेघवाल (फाइल फोटो)
– फोटो : Facebook
विस्तार
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोमवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति बिल्कुल भी अच्छी नहीं है। नव नियुक्त केंद्रीय कानून और न्याय राज्य मंत्री शहर के आधिकारिक दौरे पर थे।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था की स्थिति बिल्कुल भी अच्छी नहीं है। लेकिन मैं इसका सर्वेक्षण करूंगा। फिर उस पर बोलने में सक्षम होंगे। बंगाल दौरे के दौरान मेघवाल ने पत्रकारों के पुरबा मेदिनीपुर जिले के एगरा में विस्फोट में जान गंवाने वाले 12 लोगों के सवाल के जवाब में यह बात कही।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके दिल्ली के समकक्ष अरविंद केजरीवाल के बीच राज्य सचिवालय नबन्ना में मंगलवार को निर्धारित बैठक में मेघवाल ने कहा कि वह केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के विरोध में समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। केंद्र की बीजेपी नीत सरकार दिल्ली सरकार में अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग से जुड़ा अध्यादेश लाई है।