Entertainment

दुखद :आरआरआर के दिग्गज खलनायक रे स्टीवेन्सन का हुआ निधन, 58 की उम्र में एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा – Rrr Actor Ray Stevenson Passes Away At The Age Of 58 Know About His Career And Superhit Films Here

RRR actor Ray Stevenson passes away at the age of 58 know about his career and superhit films here

रे स्टीवेन्सन
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ में खलनायक की भूमिका निभाने वाले आयरिश अभिनेता रे स्टीवेन्सन का 58 साल की उम्र में निधन हो गया है। हालांकि, एक्टर के मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है। 25 मई, 1964 को लिस्बर्न में जन्मे स्टीवेंसन आठ साल की उम्र में इंग्लैंड चले गए थे और उन्होंने ब्रिस्टल ओल्ड विक थिएटर स्कूल में दाखिला लिया। 29 साल की उम्र में उन्होंने फिल्मों और टीवी शो से अपने करियर की शुरुआत की।

‘द थ्योरी ऑफ फ्लाइट’ से मिली सफलता

एक्टर को सफलता सन् 1998 मे आई फिल्म ‘द थ्योरी ऑफ फ्लाइट’ से मिली। इस फिल्म में उन्होंने एक जिगोलो की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्होंने पनिशर: वॉर में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया था। एक्टर साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘आरआरआर’ का हिस्सा भी रहे। इस फिल्म में बैडी की भूमिका निभाने के बाद स्टीवेन्सन फिल्म एक्सीडेंट मैन: हिटमैन हॉलिडे में काम किया। 

इन फिल्मों में आए नजर

इसके अलावा उन्होंने एचबीओ और बीबीसी के 22 एपिसोड में भी अभिनय किया। उन्होंने हाल ही में फिल्म 1242 में केविन स्पेसी को रिप्लेश किया है। फिल्म गेटवे टू द वेस्ट में उन्होंने मंगोल सेना के खिलाफ एक हंगेरियन पुजारी की भूमिका निभाई थी। अभिनेता को पनिशर: वॉर ज़ोन, किंग आर्थर और थोर जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाने जाते हैं।

यह भी पढ़ें-  Manoj Bajpayee: राजनीति के प्रीमियर पर कटरीना ने छुए थे मनोज के पैर,अभिनेत्री को गले लगाकर एक्टर ने कही यह बात

Cannes 2023: रेड कार्पेट पर खून से नहाई महिला, यूक्रेनी झंडे के कलर वाले कपड़ों में प्रदर्शनकरी ने की यह हरकत

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button