Top News

Pm Modi:2000 का नोट लाने के पक्ष में नहीं थे Pm मोदी, पूर्व सहयोगी का दावा; कांग्रेस ने बताया ‘लीपापोती’ – Pm Narendra Modi Never In Favour Of 2000 Note Since 2016 Says Nripendra Mishra Congress Slams Bjp

PM Narendra Modi Never In Favour of 2000 Note Since 2016 Says Nripendra Mishra Congress Slams BJP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्र।
– फोटो : Social Media

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव रह चुके नृपेंद्र मिश्र का कहना है कि जब 2016 में नोटबंदी हुई थी, उस वक्त भी पीएम मोदी 2000 का नोट लाने के पक्ष में नहीं थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि रोजाना के लेन-देन के हिसाब से यह ठीक नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह खबर सामने आई है। वहीं नृपेंद्र मिश्र के इस बयान से कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर की है और कहा है कि यह सिर्फ लीपापोती की कोशिश है। बता दें कि रिजर्व बैंक ने बीते शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी कर 2000 के नोट सर्कुलेशन से बाहर करने का निर्देश जारी किया है। 

पूर्व सलाहकार के दावे से चिढ़ी कांग्रेस

प्रधानमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव और वरिष्ठ अफसर रहे नृपेंद्र मिश्र के दावे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा कि ‘प्रधानमंत्री के पूर्व शीर्ष सहयोगी कह रहे हैं कि स्वघोषित विश्वगुरु ने नवंबर 2016 में ही 2000 के नोट का विरोध किया था। आगे वह कहेंगे कि नोटबंदी के लिए भी उनके सलाहकारों ने उन पर दबाव बनाया था। यह और कुछ नहीं बल्कि दयनीय तौर पर लीपापोती करने की कोशिश है।’

 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button