Entertainment
Urfi Javed:करीना कपूर की तारीफ मिलते ही बदले उर्फी जावेद के तेवर, बोलीं- भाड़ में जाएं रणबीर – Urfi Javed: Urofi Said Bhaad Mein Jaaye Ranbir After Kareena Kapoor Compliments Her Fashion Choices
उर्फी जावेद
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अभिनेता करीना कपूर खान और रणबीर कपूर ने हाल ही में इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद की फैशन चॉइस के बारे में खुलकर बात की थी। दोनों कलाकारों द्वारा दिए गए रिव्यू एक बार फिर उर्फी को लाइमलाइट में ले आए थे। जहां रणबीर कपूर ने उर्फी की चॉइस को खराब बताया था, वहीं करीना ने इंटरनेट सेंसेशन की जमकर तारीफ की थी। ऐसे में अब हाल ही में एक बातचीत में, उर्फी ने कहा कि अब जब करीना ने अपना फैसला सुना दिया है, तो उन्हें रणबीर की राय की परवाह नहीं है।