Kerala Hc:डॉक्टर वंदना की हत्या मामले में केरल के मुख्यमंत्री को नोटिस जारी, मुआवजे की मांग पर हो रही सुनवाई – Kerala High Court Issues Notice To Kerala Chief Minister In Dr. Vandana Das Murder Case
केरल हाईकोर्ट
– फोटो : Social Media
विस्तार
केरल उच्च न्यायालय सोमवार को एक महिला डॉक्टर की हत्या के बाद उसके परिवार को मुआवजा देने वाली मांग की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। इसी को लेकर, उच्च न्यायालय ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को नोटिस जारी किया है।
बता दें, कोट्टायम जिले के कडुथुरुथी इलाके की मूल निवासी और अपने माता-पिता की इकलौती संतान डॉ. वंदना दास की कोल्लम जिले के एक तालुक अस्पताल में इलाज करने के दौरान हत्या कर दी गई थी।
सोमवार को केरल उच्च न्यायालय उस याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिसमें डॉ. वंदना दास के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार को निर्देश देने की मांग की गई है। इस पर अदालत ने केरल के मुख्यमंत्री को नोटिस जारी कर दिया है। साथ ही याचिका को हत्या के बाद शुरू किए गए स्वत: संज्ञान मामले के साथ टैग करने का भी आदेश दिया है।