Top News

Karnataka:बेंगलुरु में अंडरपास में भर गया बारिश का पानी, बीच में ही फंसी कार डूबी, इंफोसिस की इंजीनियर की मौत – Bengaluru Rain Alert: Infosys Woman Employee Drowns As Car Gets Stuck In Submerged Underpass

Bengaluru Rain Alert: Infosys woman Employee Drowns as Car Gets Stuck in Submerged Underpass

अंडरपास में भरे पानी में फंसी कार को निकालता बचावकर्मी।
– फोटो : social media

विस्तार

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रविवार को हुई मूसलाधार बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई। बारिश के बाद शहर में जगह-जगह पानी भर गया। इस बीच, शहर के केआर सर्किल अंडरपास में भरे पानी में कार फंसने से इन्फोसिस की महिला कर्मचारी की डूबने से मौत हो गई। 

कार में सात लोग थे सवार

दरअसल, हैदराबाद की रहने वाली 22 वर्षीय भानुरेखा परिवार के साथ यात्रा कर रही थीं। अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं के कर्मियों ने लोगों की मदद से परिवार के पांच अन्य लोगों और चालक को बचा लिया। सभी को सेंट मार्था अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने भानुरेखा को मृत घोषित कर दिया। 

मुख्यमंत्री ने किया एलान

बता दें, घटना विधानसभा से कुछ ही दूरी पर हुई है। ऐसे में जब हादसे की जानकारी मुख्यमंत्री सिद्दरमैया को मिली, तो वे परिवार का हाल चाल लेने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने स्थिती का जायजा लिया और परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर संवेदना जताई। उन्होंने भानुरेखा के स्वजन को पांच लाख रुपये मुआवजा देने और अस्पताल में भर्ती लोगों के मुफ्त इलाज की भी घोषणा की।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button