Video:अमेरिका का दूल्हा-केरल की दुल्हन, इस्राइल से आया रब्बी, राज्य में 15 साल बाद हुई खास शादी – Kerala Jewish Wedding After 15 Years Rabbi Came From Israel Video
केरल में हुई यहूदी शादी
– फोटो : ANI
विस्तार
केरल रविवार को एक खास शादी का गवाह बना। बता दें कि केरल के कोच्चि में रविवार को एक यहूदी शादी हुई, जिसका दूल्हा अमेरिकी नागरिक है। वहीं दुल्हन केरल की निवासी है। वहीं इस यहूदी शादी के लिए रब्बी (इस्राइली पुजारी) को खास तौर पर इस्राइल से बुलाया गया था। केरल में पूरे 15 साल बाद कोई यहूदी शादी हुई।
कोच्चि के रिसॉर्ट में हुई ये खास शादी
कोच्चि के एक रिसोर्ट में रशेल और रिचर्ड ने यहूदी रीति-रिवाज से शादी की। रिचर्ड एक अमेरिकी नागरिक है। वहीं दुल्हन रशेल, क्राइम ब्रांच के पूर्व प्रमुख बिनॉय मालाखई की बेटी है। इससे पहले केरल में साल 2008 में यहूदी रीति रिवाज से शादी हुई थी और अब पूरे 15 साल बाद यहूदी शादी हुई। सोशल मीडिया पर इस शादी के वीडियो खूब शेयर किए जा रहे हैं।
#WATCH | Kerala: Kochi witnessed its first Jewish wedding in 15 years on 21st May, when Rachel and Richard tied the knot at a resort. The marriage was officiated by a Rabbi from Israel.