Top News

रणनीति:चीन के दबदबे पर अंकुश के लिए पीएम मोदी की पापुआ न्यू गिनी यात्रा बेहद अहम – Pm Modi Visit To Papua New Guinea Is Very Important To Curb China Dominance

PM Modi visit to Papua New Guinea is very important to curb China dominance

गवर्नर जनरल सर बॉब दादा से मिले पीएम मोदी
– फोटो : ani

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पापुआ न्यू गिनी यात्रा कुछ मायने में ऑस्ट्रेलिया और जापान की तुलना में ज्यादा अहम मानी जा रही है। दरअसल, भारत की तुलना में बेहद छोटा-सा यह द्वीप राष्ट्र संसाधनों के मामले में तो समृद्ध है ही, भौगोलिक स्थिति के कारण भी खास अहमियत रखता है।

चीन ने रणनीतिक रूप से खुद को मजबूत करने के लिए पिछले कुछ सालों से इस द्वीप राष्ट्र पर नजरें टिका रखी हैं। दोनों देशों के बीच नजदीकी भारत-प्रशांत क्षेत्र के पूरे रणनीति ढांचे के लिए चुनौतियां बढ़ाने वाली है। अब, मोदी की यात्रा से पापुआ न्यू गिनी में चीन के बढ़ते दबदबे पर अंकुश लगने की उम्मीद है। 

‘हर-हर मोदी’ व ‘भारत माता की जय’ से हुआ स्वागत…राजधानी पोर्ट मोरस्बी में सैकड़ों भारतीय तिरंगा लिए पीएम के स्वागत के लिए उमड़े। उन्होंने हर-हर मोदी और भारत माता की जय के नारे लगाए। एजेंसी



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button