Entertainment

Bollywood:पाकिस्तान से जुड़ी हैं इन भारतीय सितारों की जड़ें, जानें अमिताभ से गोविंदा तक का बॉर्डर पार कनेक्शन – These Bollywood Stars Have Strong Connection With Pakistan From Amitabh Bachchan To Govinda

हिंदी सिने जगत के सितारों की फिल्मों से तो हर कोई वाकिफ होता है। इन स्टार्स की बेहतरीन मूवी के साथ-साथ आने वाले प्रोजेक्ट पर फैंस नजरें गड़ाए रहते हैं। साथ ही फिल्मों की रिलीज पर सिनेमाघरों में पहुंचकर स्टार्स के प्रति प्यार जताते नजर आते हैं। इसके अलावा सेलेब्स की एक्टिविटी और फैशन से भी करोड़ों लोग प्रेरणा लेते हैं। वहीं, इन नामचीन हस्तियों के मुंबई समेत भारत के अलग-अलग कोनों में स्थित बंगले को लेकर भी फैंस का बज हाई रहता है, लोग सितारों के आलीशान घर की इनसाइड तस्वीरों को देखकर ही खुश हो जाते हैं। हालांकि, भारत में रहने वाले इन सफल सितारों का पाकिस्तान से भी गहरा संबंध है। वर्षों पहले भले ही विभाजन ने दो अलग देश भारत और पाकिस्तान का निर्माण किया, लेकिन इन देशों की जड़ें एक-दूजे से जुड़ी हुई हैं। आपके चहेते स्टार्स में से कुछ ऐसे हैं, जिनके पूर्वज पाकिस्तान में रहते थे। तो वहीं, कुछ स्टार्स ने पाकिस्तान में ही जन्म लिया। आइए इन हस्तियों की लिस्ट पर गौर फरमा लेते हैं- 



सदी के महानायक, शहंशाह और बिग बी की उपाधि से सम्मानित अमिताभ बच्चन का पाकिस्तान से गहरा नाता है। सुपरस्टार की मां तेजी बच्चन का जन्म पंजाब के लयालपुर में हुआ था, जो अब फैसलाबाद है। तेजी, सिख परिवार से ताल्लुक रखती थीं। उनके पिता सरदार खजान सिंह थे, जिन्होंने बतौर बैरिस्टर पंजाब में सेवा दी थी। 


बॉलीवुड के बाबा यानी संजय दत्त हीरो के साथ-साथ विलेन की भूमिका से भी दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। वहीं, संजू बाबा के पाकिस्तान कनेक्शन की बात करें तो, उनके पिता सुनील दत्त का जन्म पाकिस्तानी पंजाब के झेलम में हुआ था। सुनील एक जमींदार परिवार से ताल्लुक रखते थे। हालांकि, बंटवारे के बाद सुनील को पाकिस्तान में अपना जमीन-जायदाद छोड़कर भारत आना पड़ा था। 

दुखद: दिग्गज तेलुगू कंपोजर राज का निधन, 68 साल की उम्र में ली अंतिम सांस



राजेश खन्ना आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी बेहतरीन फिल्मों ने उन्हें फैंस के दिलों में जिंदा रखा है। राजेश के पाकिस्तान संबंध की बात करें तो, उनका फैसलाबाद के पास बूरवाला में घर है, और एक्टर अपने जन्म के बाद पांच साल तक वहीं रहे थे। हालांकि, इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान छोड़ दिया और भारत आकर बस गए। 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button