Top News

West Bengal:दक्षिण 24 परगना जिले के बज बज इलाके में एक घर में लगी आग, तीन लोगों की मौत – West Bengal: 3 Killed In Fire At House In Budge Budge

West Bengal: 3 killed in fire at house in Budge Budge

आग (सांकेतिक तस्वीर)।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में रविवार रात एक घर में आग लगने से एक महिला और उसकी बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बज बज (Budge Budge) थाना क्षेत्र के नंदरामपुर दसपारा में रात करीब साढ़े आठ बजे एक घर में आग लग गई।

उन्होंने बताया कि मरने वालों में एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी शामिल है, जो आग लगने के दौरान घर की टिन की छत के नीचे फंस गई थी। अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा कि घर में केवल घरेलू सामान था। हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि घर से अवैध पटाखा इकाई संचालित हो रही थी।

अग्निशमन अधिकारी ने आग पर काबू पाने के बाद संवाददाताओं से कहा कि प्रारंभिक आकलन के अनुसार, पटाखे नहीं मिले हैं। इस मामले में हम कल सुबह ही स्पष्ट जानकारी दे पाएंगे कि यह एक पटाखा निर्माण इकाई था या आवासीय घर। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी। बता दें कि पूर्व मेदिनीपुर के एगरा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को हुए भीषण विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button