Sports

Epl:नॉटिंघम फोरेस्ट ने आर्सेनल को 1-0 से हराया, मैनचेस्टर सिटी लगातार तीसरे साल प्रीमियर लीग जीती – Epl Nottingham Forest Beat Arsenal Manchester City Won Premier League For The Third Year In A Row

EPL Nottingham Forest beat Arsenal Manchester City won Premier League for the third year in a row

मैनचेस्टर सिटी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के खिताब को लेकर चल रही मैनचेस्टर सिटी और आर्सेनल के बीच जंग खत्म हो गई है। नॉटिंघम फोरेस्ट ने आर्सेनल को 1-0 से हराकर उसके खिताब जीतने की सभी उम्मीदों को तोड़ दिया। आर्सेनल को खिताब जीतने की दौड़ में बने रहने के लिए यह मैच जीतना जरूरी थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाया।

सिटी की ईपीएल में खिताबी हैट्रिक

आर्सेनल की हार के साथ ही सिटी का यह खिताब पक्का हो गया। लीग के एक सत्र में एक टीम को 38 मैच खेलने होते हैं और ऐसे में आर्सेनल 37 मैच खेल चुका है और उसके 81 अंक हैं। वहीं, सिटी के 35 मैचों में 85 अंक हो गए हैं। उसे अभी तीन मैच और खेलने हैं जबकि आर्सेनल को एक मैच खेलना बाकी है। सिटी ने लगातार तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है। 

सिटी के कोच पेप के मार्गदर्शन में टीम ने खिताबी ट्रॉफी हासिल की है। सिटी के पास सत्र में एक और बड़ी ट्रॉफी हासिल करने का मौका है। टीम चैंपियंस लीग के फाइनल में पहुंची हुई है। मैनचेस्टर युनाइटेड के बाद ईपीएल की खिताबी हैट्रिक लगाने वाली सिटी दूसरी टीम बन गई है। सिटी की छह सत्रों में यह पांचवीं ईपीएल ट्रॉफी है।

अवोनी ने किया एकमात्र गोल

नॉटिंघम फोरेस्ट के लिए टाइवो अवोनी ने 19वें मिनट में गोल करके टीम का मैच में खाता खोल दिया। इसके बाद आर्सेनल की गोल करने की रणनीति विफल हो गई और उसके स्ट्राइकर नॉटिंघम के डिफेंस को भेद नहीं पाए। आर्सेनल की टीम बराबरी का गोल करने के लिए भी जूझती रही। 

अवोनी यूनियन बर्लिन से फोरेस्ट की टीम के साथ जुड़े हैं। वह पिछले तीन मैचों में पांच गोल कर चुके हैं। आर्सेनल को ईपीएल के इस सत्र में पहली बार लगातार दो हार मिली है। इससे पहले उसे ब्राइटन ने 3-0 से हराया था। आर्सेनल के गैब्रियल जीजस और बुकायो साका को गोल करने के मौके मिले थे, लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button