Top News

Pm Modi:पीएम मोदी बोले- कोविड ने स्वास्थ्य ढांचे की कमियों को किया उजागर; ‘वन अर्थ-वन हेल्थ’ हमारा द्रष्टिकोण – Pm Modi Says Covid Pandemic Highlighted Many Gaps In Global Health Architecture

PM Modi says Covid pandemic highlighted many gaps in global health architecture

पीएम मोदी।
– फोटो : ANI

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वैश्विक स्वास्थ्य ढांचे में सुधार के लिए सामूहिक प्रयास पर जोर दिया। उन्होंने कोरोना का जिक्र करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी ने वैश्विक स्वास्थ्य ढांचे की कई कमियों को उजागर किया। उन्होंने जोर दिया कि वैश्विक प्रणालियों में लचीलेपन के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है। उन्होंने ये बातें स्विट्जरलैंड के जिनेवा में विश्व स्वास्थ्य सभा के 76वें सत्र में अपने वीडियो संदेश में कही। 

 

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी ने वैश्विक स्वास्थ्य ढांचे को न्यायसम्मत बनाने की आवश्यकता को भी रेखांकित किया है। उन्होंने कहा, भारत ने अंतरराष्ट्रीय सहयोग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए वैक्सीन की करीब 300 मिलियन खुराक 100 से अधिक देशों को भेजी। इनमें से अधिकतर देश वैश्विक दक्षिण से थे। उन्होंने कहा, मुझे यकीन है कि संसाधनों तक समान पहुंच का समर्थन करना आने वाले वर्षों में डब्ल्यूएचओ के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। प्रधानमंत्री ने कहा, पिछले कुछ वर्षों में भारत ने स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, पहुंच और सामर्थ्य पर काम किया है। उन्होंने कहा कि हम कम और मध्यम आय वाले देशों में इसी तरह के प्रयासों के लिए डब्ल्यूएचओ का समर्थन करने के इच्छुक हैं।”

पीएम मोदी ने कहा कि चाहे वह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत हो, या स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में बड़े पैमाने पर सुधार, या लाखों परिवारों को स्वच्छता और पेयजल उपलब्ध कराने का अभियान, भारत के कई प्रयासों का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य योजनाओं को बढ़ावा देना है।  



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button