Entertainment

Gangs Of Wasseypur:जब नवाज से गर्लफ्रेंड बोली- ‘परमीशन लेना चाहिए न’, अनुराग ने मूवी में डाल दी यह रियल घटना – Nawazuddin Siddiqui Permission Lena Chahiye Scene With Huma In Gangs Of Wasseypur Was Inspired By His Own Life

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक कई बेहतरीन हिट फिल्में दी हैं। इन्हीं में से एक है उनकी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर। जिसमें उन्होंने अपनी अदाकारी से कमाल कर दिया था। इस फिल्म के बाद नवाजुद्दीन की फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ था।



गैंग्स ऑफ वासेपुर का ‘परमिशन लेनी चाहिए’ वाला सीन काफी सुर्खियों में रहा था। सोशल मीडिया पर इस सीन को यूजर्स ने जमकर शेयर किया और खूब मजे लिए थे। इस सीन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और हुमा कुरैशी नजर आए थे। एक इंटरव्यू के दौरान नवाज ने बताया कि ये घटना उनकी रियल लाइफ में हुई थी। जब उन्होंने इस बारे में निर्देशक अनुराग कश्यप को बताया तो उन्होंने इसे फिल्म में ले लिया।


मीडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा है कि उनकी एक गर्लफ्रेंड थी। जिसने उनसे कहा था कि उन्हें छूने से पहले उनकी परमिशन लेनी चाहिए। इस घटना को अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वासेपुर में लिया गया, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया।


नवाज़ुद्दीन ने बताया कि मेरी एक गर्लफ्रेंड थी, मैंने उससे पूछा कि क्या हम एक पार्क में जा सकते हैं, चारों ओर देखा और यह काफी खाली था, इसलिए मैंने अपना हाथ उसके हाथ पर रख दिया। उसने मुझसे पूछा, ‘ये क्या है (यह क्या है)?’ मैंने कहा , ‘कुछ नहीं, हाथ है’। उसने कहा कि यह इल्लीगल है। जैसे ही उसने ‘इल्लीगल’ शब्द का इस्तेमाल किया, तो मेरे दिमाग में केवल पुलिस और कोर्ट कचहरी मेरे दिमाग में घूमने लगे। मामलों के बारे में सोच सकती थी, और मुझे लगा कि मेरे पास बहुत बड़ी गलती की है।

यह भी पढ़ें: अनुराधा पौडवाल ने अरिजीत सिंह के रीमेक सॉन्ग पर दिए अपने बयान पर पेश की सफाई, कही यह बड़ी बात



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button