Ind Vs Aus:भारतीय महिला हॉकी टीम को दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 3-2 से हराया, सीरीज में अजेय बढ़त बनाई – Ind Vs Aus: Australia Beat Indian Women’s Hockey Team 3-2 In The Second Match, Took An Unassailable Lead In Th
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय महिला हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत से मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाकर अपने नाम कर ली। दुनिया की तीसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए टेटम स्वीवर्ट ने 12वें और 45वें मिनट में गोल किए, जबकि अन्य गोल पिपा मोर्गन ने 38वें मिनट में किया।
भारत की ओर से संगीता कुमारी ने 13वें और गुरजीत कौर ने 17वें मिनट में गोल किया। आठवें नंबर की रैंकिंग वाली भारतीय टीम ने पहला मैच 2-4 से गंवाया था। सीरीज का अंतिम मैच रविवार को खेला जाएगा। इस साल होने वाले एशियाई खेलों की तैयारियों के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया ए टीम के साथ भी मैच खेलेगी।