Entertainment

Bade Achhe Lagte Hain 3:राम-प्रिया बने नकुल और दिशा में दिखी प्यारी नोंकझोक, जानें कब-कहां देखने को मिलेगा शो – Bade Acche Lagte Hain 3 Promo Out Ram Kapoor And Priya Sood Is Coming Together Once Again

लोकप्रिय टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। दर्शकों का एक बड़ा वर्ग इस शो का दीवाना है। वहीं इस सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 2’ को जब से राम और प्रिया ने अलविदा कहा था तभी से उनके फैंस उन्हें काफी मिस कर रहे थे।  



शो में 20 साल का लीप दिखा दिया गया था और राम यानी नकुल मेहता और प्रिया यानी दिशा परमार की मौत दिखाकर शो को आगे बढ़ा दिया गया था। हालांकि लीप के बाद नए-नए किरदार देखने को मिले लेकिन ये सब मिलकर भी इस शो को टीआरपी को वापस नहीं ला पाए।  


जिसके बाद दर्शकों की डिमांड पर अब ‘बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 3’ आ रहा है। यानी दिशा परमार और नकुल मेहता की जोड़ी फिर वापस साथ आ रही है। लंबे वक्त से ये जोड़ी साथ काम करती हुई आ रही है। हालांकि नए सीजन में नाम वही रहेंगे बस किरदार और कहानी बदल जाएगी। ‘बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 3’ एक फ्रेश कहानी होगी। जिसका प्रोमो भी मेकर्स ने शेकर कर दिया और सितारों ने भी अपने फैंस को ये खुशखबरी दे दी है।

यह भी पढ़ें: पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गाना बना जय श्री राम, मिले इतने मिलियन व्यूज


सोनी टीवी ने ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ का प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिस में नकुल और दिशा साथ में बेठे दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि टेबल से गुलाब उठाते हुए नकुल कहते हैं, ‘वापस तो आना ही था, ऑडियंस को प्यार है लेकिन मुझसे। इस पर नकुल कहते हैं= ‘सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा है तुम्हारा लेकिन सिर्फ वही अच्छा है’। इस पर दिशा कहती हैं, ‘मिस्टर कपूर, अपनी कॉफी पीजिए’। इसके बाद प्रोमो में कहा जाता है- ‘नाम वही, किस्से और किरदार नए’।


प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, ‘आपने उन्हें याद किया और वो चले आए… आपके प्यार के खातिर। #raya वापस आ रहे हैं’। ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के तीसरे सीजन की वापसी से फैंस काफी खुश हैं। राया (राम और प्रिया) के किरदार में नकुल मेहता और दिशा परमार एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतते नजर आएंगे। बता दें कि ‘ बड़े अच्छे लगते हैं 3’ की शुरुआत 25 मई से होगी और दर्शक इस सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे सोनी टीवी पर देख पाया करेंगे।

यह भी पढ़ें: रजनीकांत के बाद धनुष के साथ फिल्म बनाएंगे नेल्सन, ‘जेलर’ के बाद काम होगा शुरू


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button