Tmkoc:मोनिका भदौरिया ने असित मोदी पर लगाया बड़ा आरोप, बोलीं- करियर बर्बाद करने की दी थी धमकी – Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma Actress Monika Bhadoriya Claims Asit Modi Threatened Her To Ruin Her Career
मोनिका भदौरिया
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल द्वारा तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के कुछ दिनों बाद पूर्व अभिनेत्री मोनिका भदौरिया ने भी निर्माता असित कुमार मोदी और प्रोजेक्ट हेड सोहिल रमानी पर प्रताड़ित करने के चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। मोनिका ने 2013 से 2019 तक छह साल तक हिट सिटकॉम शो में बावरी ढोंदूलाल कनपुरिया की भूमिका निभाई। हाल ही में एक साक्षात्कार में अभिनेत्री ने कहा कि निर्माताओं ने शो छोड़ने के बाद एक साल के लिए उसके भुगतान को जारी करने से इनकार कर दिया। इस शो को छोड़ने वाले गुरचरण सिंह, जेनिफर मिस्त्री, राज अनादकट और शैलेश लोढ़ा जैसे लोगों का भी यही हश्र हुआ।