Top News

Pakistan:पाकिस्तानी आतंकी संगठन के निशाने पर Uk पीएम का घर! यूरोप की सड़कों पर भी माहौल खराब करने की तैयारी – Uk Pm House On Target Of Pakistani Terrorist Organization, Preparation To Spoil Atmosphere On Roads Of Europe

UK PM house on target of Pakistani terrorist organization, Preparation to spoil atmosphere on roads of Europe

तहरीक-ए-कश्मीर संगठन (सांकेतिक तस्वीर)।
– फोटो : Facebook

विस्तार

पाकिस्तान सीमा पार से भारत में आतंकवाद को तो बढ़ावा देता ही है अब यूरोप की सड़कों पर भी उपद्रव करके माहौल खराब करने की तैयारी कर रहा है। खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के तहरीक-ए-कश्मीर संगठन ने रविवार को यूरोप के कई शहरों और लंदन की सड़कों पर माहौल खराब करने की एक बड़ी साजिश रची है।

भारतीय खुफिया एजेंसियों को मिली जानकारी से पता चलता है कि तहरीक-ए-कश्मीर संगठन से जुड़े लोग न सिर्फ यूरोप के शहरों की सड़कों पर पहले से तय योजना के मुताबिक बड़ी भीड़ इकट्ठा करने वाले हैं बल्कि साजिश के तहत यूके के प्राइम मिनिस्टर के सरकारी आवास 10, डाउनिंग स्ट्रीट पर भी जा सकते हैं। यह पूरा विरोध पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों की ओर से प्रायोजित हो रहा है।

यूरोप और यूके में बड़े प्रदर्शन की तैयारी

खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, तहरीक-ए-कश्मीर संगठन पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में रहकर भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देता है और कई अन्य गतिविधियों में शामिल होकर माहौल खराब करता है। इसी संगठन के जब्बार जलाल की ओर से 30 अप्रैल को ट्वीट कर यूरोप और यूके में बड़े प्रदर्शन की भूमिका बनाई है। इस पूरे माहौल के पीछे तहरीक-ए-कश्मीर से जुड़े जब्बार जलाल कश्मीर को लेकर न सिर्फ माहौल बना रहे हैं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी साजिश रच रहे हैं। खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस संगठन से जुड़े सैकड़ों लोगों ने 30 अप्रैल को ही एक बड़ी बैठक कर 21 दिन बाद होने वाली यूरोप और यूके की सड़कों पर विरोध का पूरा खाका तैयार कर लिया है।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button