Kerala:केरल के कई जिलों में गौरों ने मचाया तांडव, अलग-अलग जिलों में ले ली कई की जान – Three Persons Killed In Two Separate Gaur Attacks In Kerala
गौर, gaur
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
जंगली भैंसे के जैसे दिखने वाले जानवर गौर ने केरल के कई जिलों जमकर तांडव मचाया। केरल के कोट्टायम और कोल्लम जिले के एरुमेली और आंचल में गौरों के हमले की दो अलग-अलग घटनाओं में शुक्रवार सुबह तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सभी मृतक बुजुर्ग थे।
पुलिस के अनुसार, एक गौर ने चाकोचन (70) और थॉमस (71) एरुमेली को कोट्टायम जिले के एरुमेली में रबर के बागान में घुसकर मार डाला। गौर ने करीब आठ बजे हमला कर उनको मौत के घाट उतार दिया। साथ ही गौर के एक अलग हमले में सैमुअल (64) को कोल्लम जिले के पूर्वी हिस्से में स्थित आंचल में निशाना बनाया।
वहीं ऐसी ही घटना से , एक अन्य गौर ने स्थानीय लोगों में उस समय दहशत पैदा कर दी जब वह त्रिशूर जिले में स्थित चलाकुडी के पास एक बस्ती में भटककर आ गया था, हालांकि लोगों ने उसे वहां से निकालने में सफलता पाई। राज्य के मंत्री वी एन वासवन ने कहा कि सरकार तीनों मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देगी।