Top News

Project-75:हिंद महासागर में चीन की बढ़ती गातिविधियों पर लगेगी लगाम, वाघशीर का समुद्री परीक्षण शुरू – The Indian Navy’s Begins Sea Trials Of Kalvari Class Submarine Vaghsheer

The Indian Navy's begins sea trials of Kalvari class submarine Vaghsheer

वाघशीर का समुद्री परीक्षण शुरू
– फोटो : social media

विस्तार

हिंद महासागर क्षेत्र में हमेशा से भारत का प्रभाव रहा है, लेकिन बीते कुछ सालों से चीन इस क्षेत्र में भारत के दबदबे को चुनौती दे रहा है। इसके लिए चीन पाकिस्तान की नौसेना को मजबूत कर रहा है। साथ ही कई अन्य देशों के साथ सहयोग बढ़ाकर वहां अपनी नौसेना की गतिविधियां बढ़ा रहा है। भारत ने चीन को उसी की भाषा में जवाब देने की तैयारी शुरू कर दी है। भारतीय नौसेना की छठी और अंतिम कलवारी श्रेणी की पनडुब्बी वाघशीर ने अपना समुद्री परीक्षण शुरू कर दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसे आगले साल की शुरुआत में ही भारतीय नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा। 

रिपोर्ट के अनुसार, प्रोजेक्ट-75 की छठी पनडुब्बी का समुद्री परीक्षण गुरुवार को ही शुरू हो गया था। बताया जा रहा है कि परीक्षण पूरा होने के बाद वाघशीर को साल 2024 में भारतीय नौसेना को सौंप दिया जाएगा। हिंद महासागर क्षेत्र में चीन लगातार अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहा है। इसी को देखते हुए भारत ने समुद्री क्षमता बढ़ाने का फैसला लिया है।  

गौरतलब है, पनडुब्बी वाघशीर को पिछले साल अप्रैल में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) के कान्होजी आंग्रे वेट बेसिन से लॉन्च किया गया था।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button