महाराष्ट्र:उद्धव की शिवसेना के जिला इकाई अध्यक्ष-उपाध्यक्ष में ठनी, कार्यकर्ताओं से पैसे मांगने का लगाया आरोप – Maharashtra: Uddhav’s Shiv Sena District Unit President Accused Vice President Of Demanding Money From Workers
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media
विस्तार
महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) के दो नेताओं के बीच शब्दों का युद्ध छिड़ गया है। बीड जिला के पार्टी अध्यक्ष अप्पासाहेब जाधव ने उप नेता सुषमा अंधारे पर कार्यालय में एयर कंडीशनर और फर्नीचर लगाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से पैसे मांगने का आरोप लगाया है। हालांकि अंधारे ने इन आरोपो से इनकार किया है।
जाधव ने दावा किया है कि उन्होंने इस मामले में बहस के दौरान अंधारे को थप्पर भी मारे, लेकिन बाद में बताया गया कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। यह घटना गुरुवार की रात बीड जिले की है, जहां शिव सेना के नेता संजय राउत शनिवार को रैली करने वाले हैं।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए जाधव ने कहा- “हम पार्टी के लिए काम करते हैं, लेकिन सुषमा अंधारे अपने कार्यलय में एयर कंडीशनर और फर्नीचर के लिए पार्टी के ही लोगों से पैसे की मांग कर रही है। वह मेरी पार्टी की पोस्ट को भी बेचने की कोशिश कर रही है। जिसके बाद मेरी अंधारे से झड़प हुई और मैंने उसे दो थप्पड़ मार दिया।”