Top News

अमृता फडणवीस ‘रिश्वत-जबरन वसूली’ मामला:sit ने 733 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की, जयसिंघानी के परिवार पर आरोप – Amruta Fadnavis Extortion Case | Mumbai Police Sit Has Filed A 733-page Chargesheet

Amruta Fadnavis extortion case | Mumbai police SIT has filed a 733-page chargesheet

जयसिंघानी के परिवार पर अमृता फडणवीस से वसूली करने का आरोप
– फोटो : social media

विस्तार

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने और रिश्वत देने के कथित प्रयास के मामले में आज मुंबई पुलिस की एसआईटी ने 733 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। 

खबर के अनुसार, चार्जशीट में अनिल जयसिंघानी, उनकी बेटी अनीक्षा और उनके चचेरे भाई निर्मल को आरोपी बनाया गया है। वहीं, 13 गवाहों के बयान भी दर्ज किए गए हैं

यह है मामला

दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल पुलिस स्टेशन ने 20 फरवरी को जयसिंघानी और उनकी बेटी अनिक्षा के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की थी। उन पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर अमृता फडणवीस को कुछ ऑडियो और वीडियो क्लिप सार्वजनिक करने की धमकी दी और जबरन वसूली की कोशिश की। 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button