Entertainment
Namashi Chakraborty:’गुंडा’ बनने से खराब हुई थी मिथुन चक्रवर्ती की छवि, बेटे नमाशी ने खोला बड़ा राज – Mithun Chakraborty Son Namashi Bad Boy Actor Said Film Gunda Has Spoiled His Father Reputation Among Youth
मिथुन चक्रवर्ती-नमाशी चक्रवर्ती
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने 45 साल से अधिक के करियर में कई हिंदी और बंगाली फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘मृगया’ में अपने प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता और 1982 में आई फिल्म ‘डिस्को डांसर’ के लोकप्रिय होने के बाद उन्हें डिस्को डांसर का उपनाम मिला। मिथुन की फिल्मों को लेकर फैंस उनके दीवाने रहते थे, लेकिन एक फिल्म है, जिसमें अभिनेता के बेटे नमाशी चक्रवर्ती को लगता है कि उनके पिता ने उस फिल्म में अच्छा अभिनय नहीं किया, जिस वजह से उनकी छवि खराब हुई।