Sameer Wankhede:एनसीबी के वरिष्ठ अधिकारी ने जाति को लेकर किया अपमानित, समीर वानखेड़े का दावा – Sameer Wankhede Claims Senior Ncb Official Humiliated Him Over Caste
समीर वानखेड़े
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आर्यन खान ड्रग्स केस मामले में जांच झेल रहे समीर वानखेड़े ने आरोप लगाया कि एनसीबी के के तत्कालीन उप निदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने एक पूछताछ के दौरान उन्हें अपमानित किया और परेशान किया क्योंकि वानखेड़े एक पिछड़े समुदाय से हैं।
सीबीआई ने सुपरस्टार शाहरुख खान से अपने बेटे आर्यन खान को कोर्डेलिया क्रूज ड्रग भंडाफोड़ मामले में नहीं फंसाने के लिए कथित तौर पर 25 करोड़ रुपये की मांग के सिलसिले में गुरुवार को मुंबई में पूछताछ के लिए वानखेड़े को बुलाया था, लेकिन वानखेड़े एजेंसी की टीम के सामने पेश नहीं हुए।
भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को फोन पर बताया कि उन्होंने अपने साथ हुए बर्ताव के खिलाफ केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट), राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग और मुंबई पुलिस से भी शिकायत की थी। क्रूज ड्रग भंडाफोड़ मामले में वानखेड़े को चार अन्य लोगों के साथ सीबीआई ने एक प्राथमिकी में नामजद किया है।