Lal Salaam:’लाल सलाम’ से जुड़ा यह दिग्गज क्रिकेटर, थलाइवा रजनीकांत ने खुद को बताया भाग्यशाली – Lal Salaam Rajinikanth Share Screen With Kapil Dev Actor Calls It Privilege
लाल सलाम
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
फिल्म इंडस्ट्री के ‘थलाइवा’ रजनीकांत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सलाम’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म का निर्देशन सुपरस्टार की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत कर रही हैं। बीते दिन मूवी से रिलीज हुए रजनीकांत के फर्स्ट लुक पोस्टर ने फैंस के उत्साह को हाई किया हुआ है, इसी बीच एक दिग्गज क्रिकेटर के इससे जुड़ने के अपडेट ने दर्शकों के बज को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है।
‘लाल सलाम’ से जुड़े कपिल देव
रजनीकांत ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव के साथ एक तस्वीर साझा की। ट्वीट से पता चला कि क्रिकेटर ने रजनीकांत की आने वाली फिल्मों में से एक ‘लाल सलाम’ के सेट का दौरा किया। कथित तौर पर कपिल देव इस फिल्म में कैमियो करने वाले हैं, अगर यह सच साबित होता है तो क्रिकेट के दिग्गज और थलाइवा को एक साथ स्क्रीन पर देखना फैंस के लिए किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं होगा।
It is my honour and privilege working with the Legendary, most respected and wonderful human being Kapildevji., who made India proud winning for the first time ever..Cricket World Cup!!!#lalsalaam#therealkapildev pic.twitter.com/OUvUtQXjoQ
— Rajinikanth (@rajinikanth) May 18, 2023
रजनीकांत ने जाहिर की खुशी
कपिल देव संग अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए रजनीकांत ने कैप्शन में लिखा है, ‘महान, सबसे सम्मानित और अद्भुत इंसान कपिल देव जी के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है, जिन्होंने भारत को पहली बार..क्रिकेट विश्व कप जीताकर गौरवान्वित किया !!!’
कपिल देव ने भी साझा किया पोस्ट
‘लाल सलाम’ के सेट से कपिल देव ने भी रजनीकांत संग अपनी एक तस्वीर साझा की है। कपिल ने सुपरस्टार के साथ समय बिताने के अवसर की भी सराहना की, और इसके लिए उन्होंने जो सम्मान और विशेषाधिकार महसूस किया, उस पर जोर दिया। कपिल देव ने फोटो को कैप्शन दिया, ‘महान व्यक्ति के साथ होना एक सम्मान और सौभाग्य है।’ ‘लाल सलाम’ की रिलीज की बात करें तो इसकी आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म इसी साल पर्दे पर दस्तक दे सकती है। फिल्म में रजनीकांत के अलावा विष्णु विशाल और विक्रांत मुख्य भूमिकाओं में हैं। लाइका प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस मूवी का संगीत ए आर रहमान देने वाले हैं।